Unknown Number Block Kaise Kare :- अननोन नंबर से आनेवाला कॉल ब्लॉक करने का तरीका जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए | Hosshare.Com के इस पोस्ट में अनजान कॉल पर रोक लगाने का उपाय बतायी गयी है |
आये दिन ऐसे नंबर से कॉल आते रहते है जिससे परेशानी के अलांवा कुछ मिलता नहीं | अनजान नंबर से कॉल आने से इसलिए भी डर बना रहता है क्यूंकि आजकल लोग एक दुसरे को लुटने में लगे हुए है | गलती से बैंक, खुद का डिटेल्स तथा Otp देने से आपके साथ फर्जीवाडा हो सकती है | इससे बचने के लिए Play Store पर बहुत सारे एप है जिसका उपयोग से आप सतर्क रह सकते है |
Unknown Number से कॉल आने पर कैसे रोकें?
अनजान नंबर से कॉल आने पर आसानी से रोका जा सकता है | Hosshare.Com के इस पोस्ट में दो तरीका बताई गयी है जिसको इस्तेमाल कर आप अननोन नंबर से आनेवाली कॉल ब्लॉक कर सकते है | (जरुर पढ़ें Mp3 Music Download कहाँ से करें? Best वेबसाइट के नाम हिंदी में |)
अननोन कॉल रोकने के लिए DND सर्विस मोबाइल में एक्टिवेट करें |
अननोन कॉल रोकने के लिए DND सर्विस एक्टिव कर सकते है | अंग्रेजी में DND Full Form (Do Not Disturb) होता है | इस सर्विस को Active करने से लगभग 70 % ऑफर्स और Unwanted कॉल नहीं आतें है |
जिस टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनी का सिम यूज करते है उस Sim कार्ड से 198 पर कॉल करें | अब आपको कस्टमर सेवा अधिकारी से बात करने के लिए आप्शन सेलेक्ट करना है | जब अधिकारी से बात होने लगे तो बोलना है की सर मुझे DND सर्विस एक्टिव करवानी है |
इसके बाद कस्टमर केयर के अधिकारी आपके नंबर पर Do Not Disturb सर्विस Active कर देगा | जिसके बाद अननोन नंबर से कॉल आना बंद हो जाएगी |
एंड्राइड एप द्वारा अनजान (धोखे वाली) नंबर ब्लॉक करें |
कस्टमर केयर के अलांवा अनजान धोखे वाली नंबर ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Play Store में जाये और Calls Blacklist – Call Blocker App इनस्टॉल करें |
एप इनस्टॉल करने के बाद Blacklist फाइल में जाकर कॉल और Unknown Number पर टिक करें | ऐसा करने से आपके नंबर पर फालतू कॉल आना बंद हो जायेगा |
अगर अप Sms से परेशान है तो अननोन मेसेज को रोकने के लिए Sms का आप्शन On करें और Unknown Number के सामने टिक करें | इसके बाद फालतू नंबर से Message आना बंद हो जायेगा |
निष्कर्ष
इस लेख में अननोन नंबर से आनेवाला कॉल ब्लॉक करने का तरीका बतायी गयी है | अगर आप गलत नंबर से परेशान है तो लेख में बताये अनुसार तरीका अपना सकते है | अगर आपको Hosshare.Com का पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा ले सकें |