गाँव के नव-युवक को बेहतर शिक्षा लेने के लिए बिसेनी काला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह द्वारा सामान्य प्रतियोगिता का किताबे वितरण किया गया | ऐसा करने से ग्राम / पंचायत के गरीब से गरीब छात्रो को आगे बढ़ने की मौका मिल सकता है |
बिसेनी काला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह का कहना है की आगे से हर घर के बचे General Competition की तैयारी कर सकेंगे | उन्होंने लगातार 26, 27 जनवरी को जरूरतमंद छात्रो को किताबे वितरण किया | जिसके बाद सभी छात्र खुश नजर आये और लोगो से बहुत सारे आशीर्वाद मिला |
मुखिया प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह द्वारा जनरल कम्पटीशन की किताबें !
बिहार राज्य पंचायत चुनाव 2021 में अमरेन्द्र सिंह ने कहा की आगे भी उन सभी छात्रो को सहायता किया जायेगा जो छात्र किताबे खरीदने में असमर्थ है |
गाँव से लेकर सोशल साईट तक अमरेन्द्र सिंह के बारे में चर्चा हो रही है | उन्होंने मुखिया बनने के बाद बहुत सारे कार्य करने की सपथ लेतें है | वो चाहतें है पंचायत के प्रत्येक वर्ग में सरकार के तरफ से मिलने वाली लाभ मिल सकें | पंचायत स्तर पर सरकार के लाभ से वंचित परिवार को हर हाल में वो सभी योजना दिलाएंगे |
आज के समय में सबसे बड़ी चीज शिक्षा है | अगर वो छात्रो पर विशेष ध्यान दे रहें है तो गाँव के साथ-साथ देश भी आगे बढेगा |
इस पोस्ट में अमरेन्द्र सिंह द्वारा बिसेनी काला पंचायत में जनरल कम्पटीशन की किताबें वितरण के बारे में बताया गया है | अगर आपको Amrendra Singh प्रत्याशी मुखिया के लिए योग्य है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
(जरुर पढ़ें )
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में मुखिया प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह
वेबसाइट में पुश नोटिफिकेशन सर्विस (Onesignal Notifications) इनेबल कैसे करें?
रेलवे ट्रैक में जंग क्यों नहीं लगती है
Cyber Panel का यूज करके WordPress Plugin अपलोड कैसे करें?
मोबाइल नंबर एमएनपी (Mobile Number Mnp) कैसे करें?
Mp3 Music Download कहाँ से करें? Best वेबसाइट के नाम हिंदी में |