Jharkhand Teacher Eligibility Test JAC JHTET: झारखण्ड अकादमिक कौंसिल जैक रांची के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है | यदि आप झारखण्ड टीचर के लिए आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो इस फॉर्म को भर सकते है |
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए | यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो झारखण्ड टीचर से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 23 जुलाई 2024 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 है | वहीं पेमेंट भुगतान करने की तिथि 22 अगस्त 2024 है | यदि जॉब से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो टेलीग्राम से अपडेट प्राप्त जरुर करें |
Jharkhand Teacher Eligibility Test JAC JHTET Apply Online 2024
पोस्ट का टाइटल | Jharkhand Teacher Eligibility Test JAC JHTET Apply Online 2024 for Primary and Junior Level Exam |
आवेदन का प्रकार | रिक्रूटमेंट |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | @jactetportal.com |
होम पेज | hosshare.com |
आवेदन शुल्क पेपर 1 और पेपर 2
श्रेणी का नाम | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / ई.डब्लू.एस | 1300 रुपए |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 700 रुपए |
दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क
श्रेणी का नाम | आवेदन शुल्क | |
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / ई.डब्लू.एस | 1500 रुपए | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 800 रुपए |
ऑनलाइन पैसे भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का ममद ले सकते है |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
प्राइमरी लेवल
10+2 में 50 % अंक के अलावा BTC / Deled कम्पलीट है तो आप फॉर्म भर सकते है |
12वीं में 45 % अंक के अलावा BTC / Deled करने वाले कैंडिडेट इस फॉर्म को भर सकते है |
12th में 50 प्रतिशत अंक के साथ Beled करने वाले छात्र इस फॉर्म को भर सकते है |
12वीं के पढाई में 50 % अंक प्राप्त करने के साथ 2 वर्षीय शिक्षा में डिप्लोमा करने वाले छात्र इस फॉर्म को भर पायेंगे |
बैचलर डिग्री करने वाले कैंडिडेट के पास B.T.C./Deled है तो वह फॉर्म भरने के योग्य है |
जूनियर लेवल
बैचलर डिग्री के साथ B.T.C./Deled कोर्स कम्पलीट है तो आप फॉर्म भरने के योग्य माने जाते है |
ग्रेजुएशन में 50% अंको के साथ बीएड / एलटी / शिक्षा शास्त्री कोर्स किए हुए है तो टीचर बनने के योग्य है |
12वीं , बैचलर डिग्री के साथ बी.एल.एड कर चुके है तो इस फॉर्म को भर पायेंगे |
बैचलर डिग्री में 50 % अंको के साथ बीएड करने वाले कैंडिडेट इस फॉर्म को भर सकते है |
Jharkhand Teacher Eligibility Test Important Links
आवेदन यहां से करें | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |