आधार कार्ड से पैसे निकासी का काम कैसे करें? आज के समय में सभी काम डिजिटल हो गया है | यानि की आप घर बैठे Aadhaar Card से पैसे का लेन – देन कर सकते है |
आधार कार्ड से पैसे निकालने की जरुरत तब होती है जब आप बैंक में जाना पसंद नहीं करते है या आप किसी वजह से बैंक में नहीं जातें है | पैसे निकालने की सर्विस द्वारा मात्र आधार नंबर का उपयोग कर बैंक से पैसे निकाल सकते है |

आधार कार्ड से पैसे निकालने का काम करने के लिए किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर रिटेलर आयडी खरीदना होगा | Retailer Id ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है | आइये जानते है रिटेलर कैसे बने?
रिटेलर कैसे बने?
रिटेलर बनने के लिए किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर Aeps रिटेलर आयडी खरीदना होता है | जिसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट देकर आसानी से Aeps आयडी खरीद सकते है | इससे आप आधार कार्ड से पैसे निकालने के साथ – साथ अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते है |
Aeps Retailer Id लेने के लिए आवश्यक दस्तवेज
Aadhar Card से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तवेज इस प्रकार निम्नलिखित है |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
आधार कार्ड (Aadhaar Crad) से पैसे कैसे निकले?
आधार कार्ड से पैसे निकलना बहुत आसान है | जिस कंपनी से आपको रिटेलर आयडी मिला है उस आयडी को Open करें | (जरुर पढ़ें Youtube Channel पर ऑडियो (Mp3) अपलोड कैसे करें?)
यहाँ पर हम Paynear रिटेलर Id को लेकर चलते है | पैसे Withdraw करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर और Fingerprint डिवाइस होना चाहिए |
स्टेप-1
सबसे पहले Paynearby App को Open कर लेता हूँ | एंड्राइड एप Open करने के बाद आधार से पैसे निकासी करने के लिए Aadhaar Withdraw पर क्लिक करना होगा |
स्टेप-2
अब आपको Fingerprint डिवाइस सेलेक्ट करें | अगर आपके पास Startek है तो सेलेक्ट कर सकते है |
स्टेप-3
आगे बढ़ने के लिए आधार और बैंक का डिटेल्स भरें |
- Aadhar Number: आधार कार्ड का नंबर दर्ज कीजिए |
- Select Bank:- यहाँ पर बैंक का नाम सेलेक्ट कीजिए जी बैंक से बैसे निकासी करना चाहते है |
- Enter Amount:- पैसे भरिए जितना निकासी करना है |
- Customer’S Phone Number:- ग्राहक का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
Terms & Condition पर टिक कर Next बटन पर क्लिक करें | (जरुर पढ़ें गीत महिमा विणा वाली के अंतरा सिंह प्रियंका व अभिषेक कुमार यादव के धमाकेदार विडियो 2021)

स्टेप-4
इस पेज पर फिंगर लगाने को कहा जायेगा |
Scan Finger पर क्लिक कर अंगूठा लगाये | अंगूठा मैच करते ही पैसा बैंक से काटकर wallet में आ जायेगा |
इस तरह से आधार कार्ड से पैसे निकासी कर सकते है |
निष्कर्ष
Hosshare.Com के इस पोस्ट में Aadhaar card से पैसे निकासी का काम कैसे करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप इस पोस्ट को पढ़ लेतें है तो Aeps के बारे में समझ सकते है |