Last updated on July 14th, 2024 at 08:45 am
AIIMS Raebareli Sr Resident Online Form 2024: ऑल
इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित की गई है |
यदि आप योग्य कैंडिडेट हैं तो इस फॉर्म को भर सकते हैं | फॉर्म
भरने से पहले आयु सीमा और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की
गयी है |
इस
आर्टिकल में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस से संबंधित एलिजिबिलिटी
क्राइटेरिया के बारे में बताई गई है, जिसके बाद सभी कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म को भर
सकते हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने की
अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024
है | वहीं इस तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
AIIMS Raebareli Sr Resident
Online Form 2024
पोस्ट का टाइटल | AIIMS Raebareli Sr Resident Online Form 2024 |
पोस्ट का प्रकार | जॉब |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | @aiimsrbl.edu.in |
विज्ञापन संख्या | AIIMS/RBL/REC/SR/2024/143 |
होम पेज | www.hosshare.com |
एआईआईएमएस
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
डिपार्टमेंट
के अंतर्गत आवेदन करने के लिए Master Of Medicine (Md), Master
Of Surgery (Ms), Doctor Of Medicine (Dm), And Master Of Chirurgiae (Mch) क्वालिफिकेशन होना चाहिए |
एआईआईएमएस
आयु सीमा
विभिन्न
पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष
होना चाहिए, वही आयु की गणना 14
जुलाई 2024 को की
जाएगी |
एप्लीकेशन
शुल्क
विभिन्न
पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे जो इस प्रकार है|
सामान्य
वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो 1180
रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे |
अनुसूचित
जाति / अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को ₹800 आवेदन
शुल्क भुगतान करने होंगे |
पीडब्ब्लूबी
कैंडिडेट को नि:शुल्क आवेदन करने की बात कही गई है |
रिक्ति
विवरण
विभिन्न
पदों पर आवेदन करने के लिए 131 पद
रिक्त हैं, इस पद के लिए आप ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं|
एआईआईएमएस
में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
एम्स में
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |
आवेदन
करने वाले विकल्प पर क्लिक करें |
सबसे
पहले पंजीकरण करने के बाद लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें |
ऑनलाइन
फॉर्म को भरें और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और फोटोग्राफ अपलोड करें |
आवेदन
सही-सही भरे जाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |
ऑफिशल
वेबसाइट: Click Here
आवेदन
यहां से करें: Click Here