Bihar Parichari Syllabus: बिहार में परिचारी भर्ती के लिए सिलेबस पढ़ना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में Bseb Parichari सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
Bihar Parichari Syllabus Hindi
पोस्ट का टाइटल | Bihar Parichari Syllabus |
आर्टिकल का प्रकार | सिलेबस |
ऑफिसियल वेबसाइट | @bssc.bihar.gov.in |
होम पेज | hosshare.com |
8वीं पास सिलेबस पाठ्यक्रम
सामान्य अंक गणित – 30 अंक
परिमेय संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ-हानि, बट्टा, कर, शेयर, लाभांश, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात, समय और काम।
सामान्य ज्ञान – 40 अंक
संसाधन, भारतीय कृषि, उद्योग(लौह इस्पात, वस्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी), मानव संसाधन, एशिया महादेश का संक्षिप्त परिचय ।
भारत में कंपनी शासन की स्थापना, ग्रामीण जीवन एवं समाज, उपनिवेशवाद एवं जनजातीय समाज, शिल्प एवं उद्योग, 1857-58 का विद्रोह, ब्रिटिश शासन एवं शिक्षा, महिलाओं की स्थिति एवं सुधार, जातीय व्यवस्था की चुनौतियाँ, उपनिवेशवाद एवं शहरी बदलाव, कला क्षेत्र में परिवर्तन, राष्ट्रीय आन्दोलन, स्वातंत्रयोत्तर भारत ।
संविधान, संसदीय सरकार, न्यायिक व्यवस्था, आर्थिक उत्थान में सरकार के प्रयास, बाजार, आर्थिक जीवन में सहकारी बैंक का महत्व, सहकारिता, वर्त्तमान आर्थिक एवं सामाजिक मूल्य |
फसल उत्पादन, पदार्थ,/सामग्री/वस्तुएँ, सजीवों का संसार, बल, घ॒र्षण, दाब, ध्वनि, प्राकृतिक घटनाएँ (वर्षा, बिजली का चमकना, तड़ित, भूकम्प, प्रकाश, आकाशीय पिंडों की पहचान एवं वर्गीकरण), वायु एवं जल प्रदूषण के कारण, प्रभाव एवं रोकथाम, विद्युत धारा एवं विद्युत परिपथ।
समसामयिक घटनाऐं
सामान्य हिन्दी – 30 अंक
मुहावरा, पर्यायवाची शब्द, लोकोक्ति, संधि एवं उसके प्रकार, संज्ञा, श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द, समास एवं उसके भेद |
आठवीं कक्षा की हिन्दी पाठ्यपुस्तक कविता, कहानी इत्यादी के रचनाकार, अंश, शब्दार्थ तत्सम, तदभव, अरबी-फारसी), अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न, विपरीतार्थक शब्द, उपयुक्त शब्द से रिक्त स्थानों की पूर्ति, प्रश्नवाचक एवं विस्मयादि वाक्य / शब्द, वाक्य रचना (सरल या साधारण वाक्य, मिश्र वाक्य, संयुक्त वाक्य)
Bihar Parichari Syllabus: 10वीं स्तर का पाठ्यक्रम
सामान्य अंक गणित – ३0 अंक
लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) महत्तम समापवर्तक (HCF) वास्तविक संख्या, परिमेय संख्या, अपरिमेय संख्या, पूर्णाक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ-हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात
सामान्य ज्ञान – 40 अंक
संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, राष्ट्रीय अर्थ-व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन
संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र-राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल
मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका |
भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद,
प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, उर्जा के स्त्रोत, रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ।
समसामयिक घटनाएँ
सामान्य हिन्दी – 30 अंक
संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, विलोम शब्द, समास, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्दि, तत्सम तदभव शब्द, उपसर्ग, मुहावरा, प्रत्यय, उपसर्ग
10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न।
नोट: यदि आप फॉर्म भरने के बारे में सोंच रहें है तो Bihar Parichari Syllabus को जरुर पढ़ें, सिलेबस पाठ्यक्रम पढने के बाद परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सकता है |