कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड लगाने का तरीका जानने के लिए Hosshare.Com का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Computer Folder में Password Lock कैसे करें के बारे में बताया गया है |
लैपटॉप कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे डॉक्यूमेंट होता है जिन्हें सुरक्षित रखना अनिवार्य है | अगर आप अपने फोल्डर में पासवर्ड लगाना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए | होसशेयर.Com के पोस्ट में सॉफ्टवेयर के मदद से पासवर्ड लगाने की बात कही गयी है |
लैपटॉप के फोल्डर में पासवर्ड लगाने के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे?
किसी भी कंप्यूटर के Folder में Password लगाने के लिए Html कोड या सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है | परन्तु इस पोस्ट में एक ऐसे Software की बात करेंगे जिसके मदद से आप अपने Computer में लॉक आसानी से लगा सकते है | (इसे भी पढ़ें स्नेपट्यूब (Snaptube) क्या है? डाउनलोड व इस्तेमाल कैसे करें|)
किसी भी कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड लगाने के लिए दिए गए लिंक से Anvi Folder Locker Free सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें | इस एप्लीकेशन को अन्य सभी एप्लीकेशन की तरह ही इनस्टॉल करना है |
सॉफ्टवेयर डाउनलोड
Laptop Ya Computer Folder Me Password Kaise Lagaye – पासवर्ड कैसे लगाये?
स्टेप- 1
सबसे पहले सॉफ्टवेयर को Open करना है | Open करते ही Create Master Password पर क्लिक करें |
यहाँ पर पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट क्रिएट करना है | (इसे भी पढ़ें IMPS NEFT RTGS क्या है? बैंको में रुपये ट्रान्सफर करने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |)
- Set A Master Password बॉक्स में नए पासवर्ड दर्ज करें |
- Email Id बॉक्स में अपना ईमेल टाइप कीजिए |
- लास्ट में Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप – 2
यहाँ पर Add पर क्लिक कर उस फोल्डर को चुनिए | फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद Open आप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें रेलवे ट्रैक में जंग क्यों नहीं लगती है)
स्टेप – 3
यहाँ पर फोल्डर में पासवर्ड सेट करना है | अगर आप न्यू पासवर्ड सेट नहीं करना चाहते है तो Default पासवर्ड पर क्लिक कर Ok बटन पर क्लिक करें | अब आप देखेंगे की आपके द्वारा सेट किये गए फोल्डर में पासवर्ड लग गया है |
निष्कर्ष
इस तरह आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड Setup कर सकते है | मुझे उम्मीद है Computer Folder में लॉक सेट कैसे करें पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तों के पास शेयर करें ताकि अन्य लोग भी अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित कर सकें |