Dtdc Tracking कैसे करें? आज के आर्टिकल में कूरियर ट्रेकिंग करने के बारे में बताउंगी | आइये जानते है डीटीडीसी ट्रेकिंग कैसे करते है?
तेजी से बढती हुई डिजिटल ज़माने में ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर ज्यादा मात्रा में हो रही है | जरुरत के सभी सामान मांगने के लिए लोग ऑनलाइन Shopping साईट का सहारा ले रहें है | अगर आप Order करते होंगे तो जरुर पता होगा की Order की स्थिति देखने के लिए ट्रेकिंग करना होता है |
Dtdc Tracking कैसे करें?
डीटीडीसी ट्रेकिंग करने के लिए आपके पास Order Id या Traking Number होना चाहिए | तभी आप आसानी से Status देख सकते है |
सबसे पहले Dtdc.In साईट पर जाये |
बॉक्स में Consignment Number दर्ज कर Track बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने आ जायेगा | इस तरह से आप जरुरत के अनुसार ट्रेकिंग कर सकते है |
अब आपके सामने सिप्मेंट का डिटेल्स दिखाई देगा | यहाँ से आप देखकर स्थिति जान सकते है | आपका आर्डर किस जगह पर है सबकुछ status में दिखाई देगा |
डीटीडीसी से प्रोडक्ट आने से फायदा
जैसा की आप सभी चाहते है डीटीडीसी कूरियर सर्विस आपकी प्रोडक्ट जल्दी आपके एड्रेस तक पहुंचा दें | अगर आप अच्छे सिटी में रहते है तो बहुत अच्छा है क्यूंकि डीटीडीसी बड़े शहर में अपना पाव फैलाई हुई है | अगर आप कोई प्रोडक्ट Order करते है और वो प्रोडक्ट डीटीडीसी से आ रही होती है तो लगभग 5-6 दिन में रिसीव हो जायेगा | (जरुर पढ़ें अननोन नंबर से आनेवाला कॉल ब्लॉक करने का तरीका)
डीटीडीसी कूरियर से आर्डर आने पर नुकसान
जहाँ फायदा है वही नुकसान भी है | अगर आप Medium शहर में रहते है तो डरने की कोई जरुरत नहीं है | ये आपकी सामान अच्छे से पहुंचा देगी | पर आपकी पिन कोड छोटे शहर या गाँव की है तो बहुत प्रॉब्लम होती है | इनके कर्मचारी आपके एड्रेस तक प्रोडक्ट ले जाने में परेशानी करते है |
अगर डीटीडीसी कूरियर सर्विस आपके एड्रेस से नजदीक है तो आप ऑफिस से भी प्रोडक्ट ले सकते है | पर बात यह है की होम डिलीवरी होने के बाद आप ऑफिस क्यों जायेंगे |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Dtdc Tracking कैसे करें? से Related फुल जानकारी Share की हूँ | अगर आपके पास ट्रेकिंग नंबर तथा Reference Number है तो आप मात्र दो मिनट में स्थिति चेक कर सकते है |