Ignou Admission Status चेक करने का तरीका जानने के लिए Hosshare.Com का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन की स्थिति चेक करने का तरीका बताया हूँ |
आपको पता ही होगा एडमिशन के लिए पंजीकरण कराने के बाद हर यूजर के मन में यह होता है की उनके द्वारा Fil किए गए आवेदन का स्थिति क्या है | अगर आपका एडमिशन Confirm हो जाता है तो यह आपके Status में दिखाई भी देता है |
स्टेटस में एडमिशन Confirm नही दिखाई दे तो 15 दिनों तक Wait करें | इसके वाद भी Status दिखाई नही दे तो समझ लीजिए कुछ न कुछ गड़बड़ हो गयी है | वहीँ किसी भी प्रकार के परेशानी हो तो इग्नोऊ द्वारा बता दिया जाता है इसके बाद आप सोल्व भी कर सकते है |
एडमिशन का Status चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप एडमिशन का Status चेक करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास जरुरी चीजे होना आवश्यक है | जो इस प्रकार है | (जरुर पढ़िए Youtube Earning Report किसी भी चैनल का कैसे देखें?)
– इग्नोऊ ऑनलाइन फॉर्म का Username
– पासवर्ड जिसका इस्तेमाल कर आप Login करना कहते है |
– कापके पास Pc / मोबाइल होना चाहिए |
– आप्के३ पास इन्टरनेट है तो आसानी से आवेदन का स्थिति चेक कर सकते है |
Ignou Admission Status चेक करने का तरीका
Step 1
सबसे पहले इग्नोऊ के वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर Login पेज दिखाई देगा | इस पेज पर Username और पासवर्ड दर्ज कर Login करें | (जरुर पढ़िए बैंक ऑफ बरौदा (Bank of Baroda) भर्ती 2021-22)
Step 2
आप अपने अकाउंट में Login हो चुके है | Status देखने के लिए My Application के ऑप्शन कर क्लिक कीजिए |
Step 3
यहाँ पर देखेंगे की आपके एडमिशन का Status दिखाई दे रहा है |
Admission Status के सामने Admission Confirmed दिखाई दे रहा है इसका मतलब यह है की आपका एडमिशन Confirm हो गया है | इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्थिति देख सकते है |
निष्कर्ष
Hosshare.Com के पोस्ट में Ignou Admission Status चेक करने का तरीका बताया हूँ | इसके अलावा यह भी बताया हूँ की इग्नोऊ का स्थिति जानने के लिए आपके पास क्या – क्या होना आवश्यक है | इसके बाद आसानी से Status चेक कर सकते है |