KVS Application Status Check Kaise Kare In Hindi : अगर आप क्लास – 1 के लिए बच्चे का आवेदन भर चुके है तो आपको बता दू Hosshare.Com के पोस्ट पढ़कर आसानी से आवेदन की स्थिति जांच सकते है |
वर्ष 2022 में 28 मार्च से Kendriy Vidyalaya Sangathan का फॉर्म भरा जा रहा है | अगर आप आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर Status जान सकते है |
Kvs Status जानने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थिति जानना चाहते है तो आपके पास इन सभी में से सभी चीजे आपके पास होना चाहिए |
– लॉग इन कोड
– बच्चे का डेट ऑफ बर्थ
– पंजीकृत किया गया मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्यूंकि Otp प्राप्त कर Login किया जा सके |
KVS Application Status Check Kaise Kare In Hindi : के.वी.एस का स्टेटस चेक कैसे करें?
बच्चे का एडमिशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से आवेदन की स्थिति जान सकते है | (जरुर पढ़िए Sim Card को Bsnl में पोर्ट कैसे करें?)
Step 1
अधिकारिक साईट पर जाने के लिए Kvsonlineadmission.Kvs.Gov.In साईट पर Visit करें | वेबसाइट के होमपेज पर जाने पर कुछ लिंक दिखाई देगा | आवेदन की स्थिति जांचने के लिए अपने आवेदन की स्थिति जांचें / Check Your Application Status लिंक पर जाएं |
Step 2
यहाँ पर एक फॉर्म दिखाई देगा | इस फॉर्म को सही से भरिए |
(1.) लॉगिन कोड / Login Code : यहाँ पर Login कोड भरिए |
(2.) बच्चे की जन्म तिथि / Date Of Birth Of Child : बच्चे का जन्म तिथि टाइप कीजिए |
(3.) मोबाइल नंबर / Mobile Number : रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप कीजिए |
(4.) ऊपर दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें / Type The Captcha Code Shown Above : यहाँ पर Captcha भरिए |
(5.) Login बटन पर क्लिक करें |
Step 3
यहाँ से आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर केंद्रीय विद्यालय संगठन का Vks Status दिखाई दे रहा है | अगर Status में Admission Confirmed लिखा हुआ है इसका मतलब यह है की आपके बच्चे का एडमिशन Confirmed हो गया है |
निष्कर्ष
hosshare.com के पोस्ट में KVS Application Status Check Kaise Kare In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया गया है की आवेदन की स्थिति जानने के लिए किस – किस चीजों की आवश्यकता होती है |