एमबीए कोर्स कैसे करें? MBA Course कहाँ से करें? जैसा की आप जानते है हर साल लाखों युवा 12वीं और ग्रेजुएशन कर कुछ न कुछ करने की सोंचते है | क्या आपको पता है MBA कोर्स की योग्यता क्या होती है?
आज के समय में कोरोना वायरस के वजह से देश बर्बादी की ओर जा रहा है | देश के आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है | ऐसे में सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिलना बहुत मुस्किल हो गया है लेकिन आप तय कर सकते है की ऐसा कौन सा पढाई है जिसको करने के बाद आप किसी भी फील्ड में जा सकते हो |

बहुत सारे स्टूडेंट मैनेजमेंट का कोर्स (एम बी ए) करना चाहते है ताकि बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, बिजनेस के क्षेत्रों में करियर बना सकें | लेकिन उन्हें अच्छा मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से वो कुछ कर नहीं पाते है |
एमबीए कोर्स क्या होता है? व्हाट इज एमबीए इन हिंदी – (What Is MBA In Hindi)
एमबीए कोर्स का पूरा नाम “मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन” है (Full Form Of MBA – Master Of Business Administration). एम बी ए एक Graduation लेवल का Course है |
एम.बी.ए को पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है | जो विद्यार्थी इस कोर्स को कम्प्लीट कर लेता है उस बिजनेस मैनेजमेंट क्षेत्रों में नौकरी मिलने की चांस बढ़ जाती है | अगर आप फाइनेंस, बैंकिंग , ह्यूमन रिसोर्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के Field में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए Important है | (जरुर पढ़ें ओसीआर (OCR) क्या है? OCR Software काम कैसे करता है?)
MBA Course की योग्यता
MBA Course की योग्यता का बात करें तो वह विद्यार्थी जिसको ग्रेजुएशन में 50 % प्राप्त है वो एमबीए के एंट्रेस एग्जाम्स में बैठ सकता है | एंट्रेस एग्जाम में भाग लेने के लिए ग्रेजुएशन में किसी भी विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए | (जरुर पढ़ें Youtube Channel को अन्य जीमेल आयडी पर मूव कैसे करें?)
एम.बी.ए के लिए एंट्रेंस Exam
जो अभ्यर्थी अच्छे कॉलेज / यूनिवर्सिटी में जाना चाहते है उन्हें एंट्रेस एग्ज़ाम Cat को क्लियर करना होगा | इसके साथ Gmat, Mat,Nmat पास करने के बाद भी नामांकन हो सकता है |
कहाँ से करें MBA
एमबीए कोर्स कम्प्लीट करने के लिए भारत में बहुत सारे यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट है जहाँ से आप एम.बी.ए की डिग्री प्राप्त कर सकते है | लेकिन जल्दीबाजी में हर काम गड़बड़ हो जाता है | किसी भी इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी में जाने से पहले University का बैकग्राउंड के बारे में जानिए | कहीं कॉलेज फर्जी तो नहीं है |
हम यहाँ पर कुछ कॉलेज / यूनिवर्सिटी का नाम दे रहें है जिसमें से चुनाव कर सकते है या शहर का नाम डालकर Google भी कर सकते है | (जरुर पढ़ें लैपटॉप या कंप्यूटर से डिलीट डाटा को वापस कैसे लाए?)
Indian Institute Of Management Raipur
Indian Institute Of Management, Rohtak
Indian Institute Of Management, Bangalore
Indian Institute Of Management, Lucknow
Symbosis Institute Of Business Management, Pune
Indian Institute Of Management, Calcutta
Nalanda University
Tilka Manjhi Bhagalpur University
Lalit Narayan Mishra Institute Of Economic Development And Social Change
Amity University, Patna
एम.बी.ए के बाद सैलरी – Salary After MBA
एम.बी.ए के बाद अच्छा सैलरी मिलता है लेकिन यह अलग – अलग कंपनी और जॉब के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है | फिर भी कंपनी के द्वारा शुरुआत में जॉब पैकेज चार-पांच लाख रुपये होता ही है | (जरुर पढ़ें रेलवे ट्रैक में जंग क्यों नहीं लगती है)
एमबीए कोर्स में स्ट्रीम
एग्जाम क्लियर करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी को तय करना होता है की वो कौन सा स्ट्रीम में दाखिला लेना चाहते है पर ये बाते उन्हें परीक्षा देने से पहले तय कर लेना चाहिए | यहां पर मुख्य नामों का लिस्ट दिया गया है जहाँ से आप Interest के अनुसार चुनाव कर सकते है |
Human Resource (Hr)
Information Technology (It)
Banking
Marketing
Finance
एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
ग्रेजुएशन कम्प्लीट करने के बाद विद्यार्थी को एक डर सताता है की एम बी ए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कैसे करें लेकिन उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि मार्किट में बहुत सारे उपयोगी किताबे और ऑनलाइन एप मौजूद है जहाँ से मार्गदर्शन लिया जा सकता है | (जरुर पढ़ें गूगल में फोटो (Google Me Photo) कैसे डाले?)
अगर आप किताब बढ़ने के साथ क्विज करते है तो एंट्रेस एग्जाम में सफल हो सकते है | पर इसके लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न, मौखिक क्षमता वाले प्रश्न, रीजनिंग जैसे सवालों पर विशेष ध्यान देना होता है |
निष्कर्ष
Hosshare.Com के पोस्ट में एमबीए कोर्स कैसे करें? MBA Course कहाँ से करें? के बारे में सभी जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप एमबीए कोर्स करना चाहते है तो आर्टिकल में बताये गए स्ट्रीम को सेलेक्ट कर सकते है |