Last updated on July 14th, 2024 at 08:45 am
Navy BTech Entry 10+2 Recruitment Jan 2025 Batch Apply Online: इंडियन नेवी के अंतर्गत बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ
रही है | यदि आप इंडियन नेवी में
फॉर्म ऑनलाइन भरने के बारे में सोंच रहें है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |
क्यूंकि इस लेख में आवेदन करने से संबंधित पूरी
जानकारी शेयर की गयी होती है |
जैसा की आपको पता है आज
के समय में अनेको बेरोजगार युवा नौकरी के तलाश में लगे हुए है | ऐसे में आपके पास जॉब नहीं है तो इंडियन नेवी
में जाने के लिए Try कर सकते है |
विभिन्न पदों पर आवेदन
शुरू करने की तिथि 06 जुलाई 2024 है वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 है | यदि फॉर्म भरने
के बारे में जानना चाहते है तो नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें |
Navy BTech Entry 10+2 Recruitment Jan 2025 Batch Apply Online
पोस्ट का टाइटल | Navy BTech |
पोस्ट का प्रकार | जॉब |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
बैच | Jan 2025 |
होम पेज |
एप्लीकेशन शुल्क
सभी श्रेणी के
उम्मीदवारों को नि:शुल्क फॉर्म भरने के लिए कही गयी है , यानि की आप किसी भी केटेगरी से आते है ऑनलाइन फॉर्म भर सकते
है |
आयु सीमा
फॉर्म भरने के लिए
उम्मीदवारों की जन्म 02 जुलाई 2005 से 01 जनवरी 2005 के बिच होना
चाहिए | जिसके बाद आसानी से
ऑनलाइन फॉर्म भर सक्रते है |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
विभिन्न पदों पर आवेदन
करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कम्पलीट होना चाहिए | Physics, Chemistry और Mathematics
में 50 प्रतिशत अंक है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
रिक्ति विवरण
Executive & Technical पदों पर आवेदन करने के लिए 40 पोस्ट रिक्त है |
ऑफिसियल वेबसाइट: ClickHere
नोटिफिकेशन डाउनलोड: ClickHere