न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) – Nuclear Power Corporation of India ने ट्रेड अपरेंटिस वेकेंसी की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Nuclear Power Corporation of India (NPCIL) न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
महत्वपूर्ण तिथियाँ
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया विभाग में ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 26 अगस्त 2021 से 13 सितम्बर 2021 तक रखा गया है | इसके अलावा हार्ड कॉपी का रसीद 27 सितम्बर 2021 तक प्राप्त कर सकते है |
अगर आप ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते है तो आसानी से इसी डेट के अन्दर में भर सकते है | इसके अलावा मैन्युअल अधिसूचना भी देख सकते है | (जरुरी पढ़िए बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाये – फुल जानकारी)
आयु सीमा : Nuclear Power Corporation of India
Nuclear Power Corporation of India के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 13 सितम्बर 2021 तक उम्मीदवारों की आयु 14 वर्ष से 24 वर्ष होना चाहिए | इस आयु सीमा के अंतर्गत रहने वाले उम्मीदवारों को इस विभाग में आवेदन करने का मौका मिलता है |
योग्यता : Qualification
जो व्यक्ति इस विभाग में आवेदन करना चाहते है उनके पास आईटीआई (प्रासंगिक अनुशासन) का सर्टिफिकेट होना चाहिए | (जरुर पढ़िए ई-रूपी क्या है?)
रिक्ति के विवरण
क्रं संख्या | पद का नाम | पदों की संख्या |
1. | Fitter | 30 |
2. | Turner | 04 |
3. | Machinist | 04 |
4. | Electrician | 30 |
5. | Electronic Mechanic | 30 |
6. | Welder | 04 |
7. | Computer Operator & Programming Asst | 05 |
प्रशिक्षण के लिए शरीरिक योग्यता का मापदंड
उम्मीदवार सांसर्गिक या संक्रामक रोग से मुक्त हो | उसे किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए जो नौकरी करने से बढती हो या उसे नौकरी के लिए अयोग्य कर दे अथवा अन्य लोगो के स्वास्थ्य को खतरे में डालते हो | उसे किसी भी प्रकार के यक्ष्मा रोग सक्रीय या सुप्त से मुक्त होना चाहिए |
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन अप्लाई करें | | यहाँ से अप्लाई कीजिए | |
अधिसूचना | यहाँ से देखें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक कीजिए | |
NPCIL, a premier Public Sector Enterprise under Department of Atomic Energy, Government of
India having comprehensive capability in all facets of Nuclear Technology namely, Site Selection,
Design, Construction, Commissioning, Operation, Maintenance, Renovation, Modernization, &
Upgradation, Plant life Extension, Waste Management and Decommissioning of Nuclear Reactors
in India under one roof, invites applications for engagement of Trade Apprentices under The
Apprentices Act, 1961 and The Apprenticeship Rules, 1992 in the Rajasthan Rawatbhata Site, PO:
Anushakti–323303 Via: Kota, Rajasthan as per following details :-