जानिए Onesignal Notifications वेबसाइट या ब्लॉग में कैसे लगाये? वनसिगनल एक Push Notification Service है जिसके माध्यम से आप अपने Website/Blog के विजिटर को न्यू पोस्ट का नोटिफिकेशन भेज सकते है |
इस सर्विस से वेबसाइट ओनर और विजिटर दोनों को लाभ मिलता है | Onesignal Notifications आप अपने इच्छा से किसी भी प्लेटफार्म (WordPress, ब्लॉगर, जुमला) पर लगा सकते है | जब कोई यूजर Notification को Allow करता है तो उसे ब्राउज़र में न्यू पोस्ट का अधिसूचना मिलती है |
वेबसाइट में पुश नोटिफिकेशन सर्विस (Onesignal Notifications) इनेबल कैसे करें?
इस सर्विस को ब्लॉग में लगाना बिलकुल फ्री है | आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप वेबसाइट में अधिसूचना लगाने का तरीका |
स्टेप 1
सबसे पहले Onesignal.Com के वेबसाइट पर जाये | इस वेबसाइट पर जाने के बाद Github, Google अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से Login करें | (जरुर पढ़ें मोबाइल नंबर एमएनपी (Mobile Number Mnp) कैसे करें?)

स्टेप 2
अगले स्क्रीन पर New App/Website पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अब आपको App/Website का नाम क्रिएट करना है | (जरुर पढ़ें 12Th फैल होने के बाद क्या करें?)
- Name Of Your App Or Website: यहाँ पर वेबसाइट का नाम टाइप करें |
- Web Push को सेलेक्ट करें |
- Next Configure Your Platform: के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
Confihire Web Push
WordPress साईट के लिए Set करने के लिए डिटेल्स भरें |
- WordPress Plugin Or Website Builder: के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- WordPress को सेलेक्ट करें (अगर आप Blogger पर अधिसूचना लगाना चाहते है तो Blogger के आप्शन Choose करें |
- Sitename: में वेबसाइट का नाम दर्ज करें |
- Site Url में वेबसाइट का लिंक Past करें |
- Default Icon Url: यहाँ पर नोटिफिकेशन का आइकॉन Upload करें | आप अपने वेबसाइट का लोगो अपलोड कर सकते है |
- Save के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगले पेज पर App Id और API Key दिखाई देगा | इन दोनों कोड को वर्डप्रेस वेबसाइट में Onesignal प्लगइन इनस्टॉल कर Past करना है | लेकिन रुकिए अभी स्टेप 6 और स्टेप 7 कम्प्लीट कर लीजिए | (जरुर पढ़ें बिहार पंचायत चुनाव 2021 में मुखिया प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह)
स्टेप 6
WordPress में Login करने के बाद Onesignal प्लगइन इनस्टॉल करें |
स्टेप 7
वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर Onesignal Plugin Open करना है |
- Onesignal Push: के आप्शन पर क्लिक करें |
- Configuration के आप्शन पर क्लिक करें |
- App Id: में कोड Past करें यह Onesignal साईट पर मिलेगा |
- Rest Api Key में भी Api कीय Past करें |
कोड Past करने के बाद स्क्रॉल कर Save बटन पर क्लिक करें |
लास्ट में Onesignal Notifications साईट पर जाकर Finish बटन पर क्लिक करें | इस तरह से वर्डप्रेस साईट में Push Notification Service को On कर सकते है |
इस पोस्ट में Onesignal Notifications वेबसाइट या ब्लॉग में कैसे लगाये? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग में पोस्ट अधिसूचना सर्विस लगाना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ें |