मोबाइल के इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट (“internet speed check google”) करने का तरीका जानने के लिए Hosshare.Com का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन इन्टरनेट का स्पीड चेक कर सकते है | इससे यह पता चलता है की आपका इन्टरनेट डेटा कितने स्पीड से वर्क कर रहा है |
जैसा की आप जानते है आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल और लैपटॉप मौजूद है | जिसके लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होती है | जितने भी टेलिकॉम कंपनियां इन्टरनेट प्रदान करती है सबका एक स्पीड फिक्स होता है |
वही फाइबर Internet का यूज कर रहें होते है तो आपको यह जानना आवश्यक होता है की आपका इन्टरनेट कितने स्पीड से काम कर रहा है | आइये जानते है ऑनलाइन इन्टरनेट का स्पीड चेक करने का सही तरीका क्या है |
Online Internet Speed चेक करने का तरीका |
ऑनलाइन इन्टरनेट का स्पीड चेक करने के लिए आपके पास जरुरी चीजे है तो घर बैठे स्पीड आसानी से चेक कर सकते है |
– ऑनलाइन इन्टरनेट का स्पीड चेक करने के लिए आपके मोबाइल में नेट डेटा ऑन होना चाहिए |
– आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल फोन होना चाहिए |
– आपके पास एक ब्राउज़र या Internet Speed चेक करने वाला App होना चाहिए
Mobile या Computer से Net का Speed चेक कैसे करें ?
Step 1
कंप्यूटर या मोबाइल से इन्टरनेट का स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले एक ब्राउज़र ओपन करें | ब्राउज़र Open करने के बाद Searchbar में Internet Speed Test सर्च करें | इसके बाद आपके स्क्रीन पर निचे की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा | स्पीड चेक करने के लिए Run Speed Test के बटन पर क्लिक करें | (जरुर पढ़िए बैंक ऑफ बरौदा (Bank of Baroda) भर्ती 2021-22)
Step 2
इस पेज पर आप देखेंगे की आपका स्पीड चेक हो रहा होगा | स्पीड चेक करने में कुछ सेकंड का समय लग सकता है |
Step 3
यहाँ पर आप देखेंगे की आपके इन्टरनेट का स्पीड दिखाई देगा, जिसमें Mbps Download एवं Mbps Upload का स्पीड दिया रहता है | इससे आपको पता चलेगा की आपका इन्टरनेट कितने Speed से काम कर रहा है |
Internet Speed Test करने के लाभ |
बहुत सारे यूजर यह जानना चाहते है की इन्टरनेट का स्पीड चेक करने के लाभ क्या है | (जरुर पढ़िए Whatsapp Account डिलीट करने का तरीका)
– अगर आपका इन्टरनेट धीमी गति से चल रहा है तो आप चेक कर सकते है की Net का Speed कितने Mbps का है |
– एयरटेल या Jio फाइबर इन्टरनेट ले रखे है तो आपको जानना आवश्यक बन जाता है की आपका Internet कितने का स्पीड प्रदान कर रहा है |
Android App से Internet का Speed चेक इस तरह करें |
एंड्राइड मोबाइल एप से स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले Google Play Store में जाये | Google Pay स्टोर में जाने के बाद Speed Test Search करें | आपके सामने बहुत सारे Apps दिखाई देगा जिसमें से अच्छे Reting का एप इनस्टॉल करें |
आपके Search रिजल्ट में से Speedtest By Ookla नाम का एप दिखाई देगा | इस एप को इनस्टॉल कर यूज कर सकते है | इसके अलावा मोबाइल ब्राउज़र में सर्च करने पर एप के अलावा वेबसाइट भी दिखाई देगा |
निष्कर्ष
Hosshare.Com के पोस्ट में मोबाइल और लैपटॉप का इन्टरनेट स्पीड टेस्ट करने का तरीका बताया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Google में सर्च करने के साथ वो कौन सी वेबसाइट है जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके |