Sim Card को Bsnl में पोर्ट कैसे करें? बीएसएनएल में पोर्ट करने पर यूजर को सस्ता प्लान मिल रहा है | बहुत सारे मोबाइल यूजर महंगे प्लान की वजह से एयरटेल, Jio, Vi और आईडिया छोड़कर बीएसएनएल नेब सिफ्ट हो रहें है |
देश में सभी टेलिकॉम कंपनियां हर दिन प्लान रेट बढ़ा रही है लेकिन Bharat Sanchar Nigam Limited (बीएसएनएल) आज भी सस्ते प्लान दे रही है | लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब Bsnl का नेटवर्क कही-कही काम नही करता है | कहीं – कहीं तो 4g काम करने के दूर मोबाइल में टावर भी नही रहता है |
वहीं एयरटेल, आईडिया, जिओ और Vi अपना नेटवर्क लगाकर लोगो से मनमानी कर रही है | ऐसे में गरीब यूजर क्या करें मज़बूरी में इनके Sim यूज कर रहें है | इसके अलावा अलग – अलग संस्थान और बैंक से भी मोबाइल पंजीकरण कराना अनिवार्य हो जगया है | यानि की Sms द्वारा इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर का होना जरुरी है | आइये जानते है Hosshare.Com के पोस्ट में की Sim Card को Bsnl में पोर्ट कैसे करें?
Sim Card को Bsnl में पोर्ट करने के लिए क्या चाहिए?
आपके पास बीएसएनएल का Sim कार्ड नहीं है और आप अन्य नेटवर्क से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में Mnp कराना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |
आपके पास एक Sim कार्ड होना चहिये जिसको आप Bsnl में Mnp करना चाहते है | इसके बाद आपको एक मेसेज करना होगा | ताकि आपको पोर्टिंग कोड प्राप्त हो सके |(जरुर पढ़ें Flipkart Pay Later Payment Kaise Kare)
पोर्टिंग कोड तभी मिलता है जब आप Message करते है | और मेसेज करने के लिए आपके फोन में कुछ पैसे होना चाहिए | अगर आपके फोन में पैसे नहीं है तो टैरिफ प्लान Active होना चाहिए |
Sim Card को Bsnl में पोर्ट कैसे करें?
अगर आप तय कर लिए है की आपको बीएसएनएल में पोर्ट कराना है तो आपको बता दू सबसे पहले मेसेज बॉक्स में PORT स्पेस मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर सेंड करें |
Ex: PORT 7522000650 और भेज दे 1900 पर
How To Port Any Other Network To BSNL Number
अगर आपके पास Sms प्राप्त हो जाता है तो उस Sms को लेकर नजदीकी Store पर जाना है और कहना है Mnp करने के लिए | इसके बाद रिटेलर द्वारा आपसे आधार कार्ड और प्राप्त हुए पोर्टिंग कोड माँगा जायेगा |
इसके तुरंत बाद विभागीय एप द्वारा आपका आवेदन Submit कर दिया जाता है | आवेदन भरने के साथ आधार कार्ड और उपभोक्ता का फोटो लिया जाता है | इसके बाद आपके पास एक मेसेज प्राप्त होता है रिसीव का,
इसके 3 या 3 दिन के अंदर आपका Sim बीएसएनएल में Mnp हो जाता है | इस तरह से आप किसी भी नेटवर्क से Bsnl में Port करा सकते है |
निष्कर्ष
इस लेख में यह बताया हूँ की महंगे प्लान न लेकर किसी नेटवर्क से कैसे बीएसएनएल में पोर्ट कराया जाता है | इसलिए इस लेख में Sim Card को Bsnl में पोर्ट कैसे करें? के बारे में बताया हूँ | अगर आपको यह लेख पसंद आये तो फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करें ताकि अन्य यूजर भी पढ़ सके |