सुकन्या समृद्धि खाता में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें? अगर आपकी बेटियां के खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुल चूका है तो खातें में पैसे जमा करने की बारे में भी जरुर सोंचे होंगे |
बेटियों के लिए सुकन्या खाता खुलवाना बहुत जरुरी होता है क्यूंकि बेटियों को 18 से 20 वर्ष होने पर पढाई और शादी में अधिक से अधिक पैसो की जरुरत होती है | ऐसे में Sukanya Samriddhi Yojna अकाउंट खुलवा लेने से लड़की के जीवन में खुशियाँ ही मिलेगी |
पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाने के बाद खाते में हर महीने पैसे जमा करना होता है | Hosshare.Com के पोस्ट में यह बताया गया है की Ippb App की मदद से पैसे सुकन्या खाते में जमा कैसे करे?
Sukanya Samriddhi खाते में पैसे जमा कैसे करें?
सुकन्या समृद्धि खातें में पैसे जमा करने के लिए आपके पास Ippb एंड्राइड App होना चाहिए तभी आप आसानी से पैसे जमा कर सकते है |
Ippb App में Login करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक खाता खुलवाना होगा | ये खाता ऑनलाइन या ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है |
अब आपको वो सुकन्या अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी | जिसमें आप रुपये ट्रान्सफर करना चाहते है | (जरुर पढ़ें Desivids पर गाने Upload कराने के गायकों को फायदे)
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
स्टेप-1
पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किये गए खातें में पैसा जमा करने के लिए Ippb एप्लीकेशन में Login करें |
स्टेप-2
Ippb एप में Login करने के बाद एप का Homepage खुलेगा | अब यहाँ पर Post Office Services पर क्लिक करें |
स्टेप-3
अब आपको पोस्ट ऑफिस का डिटेल्स भरना है | पहले बॉक्स में अकाउंट नंबर और दुसरे बॉक्स में कस्टमर आयडी भरकर Continue बटन पर क्लिक करें |
स्टेप-4
आप अपने इच्छा अनुसार Deposit Amount बॉक्स में अमाउंट टाइप कर Pay बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप-5
आगे बढ़ने के लिए कन्फर्म करें |
स्टेप-6
Ippb बैंक से Registerd मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | उस पासवर्ड को बॉक्स में दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें | (जरुर पढ़ें Net Banking क्या है? कैसे खुलवाए !)
इसके बाद स्क्रीन पर पेमेंट Successful का मेसेज प्राप्त होगा | इस तरह से सुकन्या अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
निष्कर्ष
Hosshare.,Com के पोस्ट में सुकन्या समृद्धि खाता में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें? (How To Transfer Money To Sukanya Samriddhi Account) के बारे में बताया गया है | अब आप समझ गए होंगे सुकन्या खाता पैसे जमा कैसे करते है?