Youtube Earning Report किसी भी चैनल का कैसे देखें? अगर आप किसी चैनल का महीने की कमाई पता करना चाहते है तो Hosshare.Com का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस लेख में ऐसी वेबसाइट के बारे में बताया हूँ जिसकी इस्तेमाल कर आसानी से Estimated Monthly Earning Report देखा जा सकता है |
हलाकि इन्टरनेट पर बहुत सारे माध्यम है जिसका उपयोग कर Youtube Channel का रिपोर्ट देखा जा सकता है | लेकिन सभी ट्रिक्स लगभग में वर्क करता ही है | यानि की एक अंदाजा लग जाता है की यूटूब चैनल का होनेवाली कमाई क्या है |
Youtube Earning Report किसी भी चैनल का कैसे देखें?
किसी भी Youtube चैनल का Monthly कमाई कैसे पता करें?
यूटूब चैनल की महीने का कमाई जानने के लिए एक साईट का सहारा लेना होगा | इसके बाद मात्र चैनल का Username से रिपोर्ट चेक कर सकते है | (जरुर पढ़िए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के पांच वेबसाइट)
Step 1
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में Social Blade सर्च करें | इसके बाद आपके सामने सोशल ब्लेड का लिंक सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले वाले यूआरएल पर क्लिक करें | (जरुर पढ़िए इन्स्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट का फोटो, स्टोरी, और reels विडियो कैसे देखें?)
Step 2
अब आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर Socialblade.Com का Homepage दिखाई देगा | इस पेज पर आपको उस चैनल का Username दर्ज करने होंगे जिस चैनल का Earning रिपोर्ट देखना चाहते है |
बॉक्स में Zee Tv टाइप कर सर्च कर रहा हूँ |
Step 3
अब आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर चैनल का ESTIMATED MONTHLY EARNINGS दिखाई देगा | इसको देखकर आपको पता चल जायेगा की यूटूब चैनल का मंथली कमाई कितना होती है | इसके अलावा भी बहुत सारे वेबसाइट है जिसको उपयोग कर ऑनलाइन एअर्निंग रिपोर्ट देखा जा सकता है |
यूटूब चैनल का रिपोर्ट देखने के लाभ |
दुसरे किसी के Youtube चैनल का रिपोर्ट देखने से कोई लाभ तो नहीं है, पर आप Youtuber है तो आपको Motivational रिपोर्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | खास कर के नए यूटूब क्रिएटर के लिए आगे बढ़ने का जूनून पैदा कर सकता है |
निष्कर्ष
अगर आप किसी चैनल का कमाई जानना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | क्यूंकि इस साईट पर Youtube Earning Report किसी भी चैनल का कैसे देखें? के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया हूँ | अब आप समझ गए होंगे की किसी भी चैनल की महीने का कमाई जानने का तरीका क्या है?